शाहजहांपुर (उप्र), 12 मई (भाषा) पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान जिले में तीन अलग-अलग सोशल मीडिया खातों से आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दो थानों में मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया था जिसमें गोलीबारी की आवाज के साथ लिखा गया था – ‘शाहजहांपुर में हुआ आतंकी हमला’। अधिकारी ने कहा कि इस पोस्ट के बाद स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया।
उन्होंने बताया कि जांच कराई गई तो मामला फर्जी निकला। इसके बाद साइबर थाने में इंस्टाग्राम खाता धारक अंकित कुमार तथा थाना कोतवाली में फेसबुक खाता धारक परविंदर के विरुद्ध रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया। इसके अलावा एक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने कहा कि मामले में आगे जांच जारी है।
द्विवेदी ने कहा, ‘‘हमारी टीम सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है।’’
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाह ना फैलाएं तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट ना करें। उन्होंने कहा की फर्जी पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर मनीषा वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.