scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशयूपी में जून से 9 गुना बढ़ी कोविड टेस्टिंग, योगी सरकार का लक्ष्य हर दिन 1.5 लाख टेस्ट

यूपी में जून से 9 गुना बढ़ी कोविड टेस्टिंग, योगी सरकार का लक्ष्य हर दिन 1.5 लाख टेस्ट

यूपी के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी के मुताबिक, '1.5 लाख टेस्ट प्रतिदिन कराने की सलाह दी गई. इनमें 1 लाख एंटीजन और 50 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट होंगे.

Text Size:

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत में टेस्टिंग की संख्या में भी तेज़ी से इजाफा हुआ है. अब देश में एक दिन में 10 लाख से ऊपर टेस्ट की संख्या पहुंच गई है जिसमें सबसे अधिक टेस्ट यूपी में हो रहे हैं. यूपी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में पिछले 24 घंटे में 1,30,445 टेस्ट हुए जो कि किसी भी प्रदेश द्वारा एक दिन में सबसे ज़्यादा हैं.

यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में अब तक 45,51,619 टेस्ट हो चुके हैं जिनमें 1,30,445 टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए. यूपी के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी के मुताबिक, ‘1.5 लाख टेस्ट प्रतिदिन कराने की सलाह दी गई और हमने इसकी तैयारी भी कर ली है. इनमें 1 लाख एंटीजन और 50 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट होंगे. इसके अलावा 17 नई आरटीपीसीआर लैब्स बनाई जाएंगी. यूपी में अभी 42 टेस्टिंग लैब हैं.’


यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 8 मंत्रियों को कोरोना होने के बाद अब विधानसभा सत्र से पहले होगा सभी विधायकों का कोविड टेस्ट


2 महीने के भीतर 9 गुना बढ़ी टेस्टिंग

लगभग एक महीने पहले यूपी में 57 हजार टेस्ट प्रतिदिन के हिसाब से हो रहे थे. पिछले 23 जुलाई को यूपी में 57,068 टेस्ट हुए थे. इससे पहले 23 जून तक लगभग 14 हजार टेस्ट प्रतिदिन के हिसाब से हो रहे थे. 23 जून को 14,676 टेस्ट किए गए थे. इस लिहाज से 2 महीने के भीतर 9 गुना से अधिक टेस्टिंग यूपी में बढ़ी है.

एंटीजन टेस्ट बढ़ाए गए

दिप्रिंट से बातचीत में यूपी के हेल्थ मिनिस्टर जय प्रताप सिंह ने बतया कि ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या तेजी से बढ़ाई गई है. कुल 60-65% के बीच एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. कंटेन्मेंट जोन व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के जरिए एंटिजन टेस्ट कराए जा रहे हैं. इसके अलावा कैंप लगाकर भी लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं. अब हमारा टारगेट 1.5 लाख टेस्ट प्रतिदिन का है. इस संख्या को बढ़ाते रहना है. टेस्टिंग के जरिए ही कोरोना की पुष्टि संभव है.’

जय प्रताप सिंह ने कहा कि बढ़ते कोरोना केस चिंता का विषय जरूर हैे लेकिन रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. अब तक यूपी में 1 लाख 35 हजार 613 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 72.21 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मंत्री ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना के मामलों की संख्या 49 हजार 242 है, जिनका इलाज चल रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े ऑफिशियल ने बताया कि कंटेनमेंट ज़ोन बनाकर एंटीजेन टेस्ट कराने की रणनीति कारगर साबित हो रही है. एक अधिकारी ने बताया कि यूपी में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या अब 14,453 हो गई है. इनमें 13 लाख 45 हज़ार मकानों को चिन्हित किया गया है. लगभग 78 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं. इसके अलावा अब तक प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जिनकी सहायता से अब तक 6,72,275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है. इनमें 1,87,781 लोग यूपी में कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं.


यह भी पढे़ं: कोरोना के मामले में टाॅप 5 प्रदेशों में पहुंचा यूपी- 18 दिन में दोगुने हुए मामले, युवा ज्यादा संक्रमित


मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम योगी की ओर से आदेश दिया गया है कि कोविड पेशेंट की टेस्टिंग व उनके इलाज की सुविधाएं बेहतर करने के लिए सभी डीएम दिन में 2 बार अपने ज़िले की टीम और सीएमओ के साथ भी बैठक करेंगे. सुबह की बैठक अस्पताल में और शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में होगी.

share & View comments