नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को कथित रूप से नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार की टक्कर से यातायात पुलिस के दो कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, कुछ दूर पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब वाहन चालक ने चालान से बचने का प्रयास किया।
अधिकारियों ने कहा कि सिर में चोट की वजह से हेड कांस्टेबल विकास का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल सूरत को मामूली चोट के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान द्वारका के जे जे कॉलोनी निवासी संतोष (31) के रूप में हुई है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.