उमरिया (मप्र), आठ सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रविवार को एक निजी बस की चपेट में एक दोपहिया वाहन के आ जाने से उस पर सवार एक परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर उमरिया-शाहपुरा रोड पर यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि लालपुर (अम्हा) के नरबाद सिंह (70) अपने 17 वर्षीय पोते गणेश एवं पोती फूला बाई (18) के साथ जा रहे थे, उसी बीच एक निजी बस ने उनके दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि वह अपने पोते-पोती को उनके छात्रावास छोड़ने जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में नरबाद सिंह एवं उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि फूला बाई गंभीर रूप से घायल हो गयी एवं उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.