नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में बीती रात तेज गति से जा रही बस से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे बस ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान रोहिणी सेक्टर तीन के निवासी हितेश गोस्वामी (39) और हैदरपुर के निवासी किशन (40) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति प्रवेश एक दवा कंपनी में प्रबंधक की नौकरी करता है।
पुलिस ने बताया कि बस के चालक अमित कुमार (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गोस्वामी एक संगठन में ‘मेडिकल प्रतिनिधि’ (एमआर) के रूप में काम करते थे, जबकि किशन निजी चालक था। गोस्वामी एक स्कूटर की पिछली सीट पर बैठे थे जिसे प्रवेश चला रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशन खुद का स्कूटर चला रहा था और उसका प्रवेश और गोस्वामी से कोई संबंध नहीं था।
पुलिस ने इस हादसे के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा
राजकुमार संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.