scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशकश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में दो मजदूरों की मौत, एक घायल

कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में दो मजदूरों की मौत, एक घायल

कश्मीर घाटी में बीते कुछ दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमला किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा कह चुके हैं कि अल्पसंख्यकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली:  कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में दो गैर-स्थानीय मज़दूरों की मौत हुई है और एक घायल हुआ है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घाटी में बीते दिनों में इस तरह के कई हमले हो चुके हैं.

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस आतंकवादी घटना में दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मारे गए मजदूरों का नाम राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव है वहीं घायल मजदूर का नाम चुनचुन रेशी देव है. ये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कश्मीर घाटी में बीते कुछ दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमला किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा कह चुके हैं कि अल्पसंख्यकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

पुंछ जिले में हाल ही में सबसे घातक आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक में सेना के नौ जवानों की जान चली गई थी वहीं पिछले महीने श्रीनगर के हवाल इलाके में ठेला लगाने वाले वीरेंद्र पासवान की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हाल ही में श्रीनगर के स्कूल में एक प्रिंसिपल और शिक्षक को भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें: बेटे के बालिग होने पर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकता पिता: दिल्ली HC


 

share & View comments