scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशठाणे जिले में दो लोगों ने गौरक्षक का अपहरण कर उस पर हमला किया; प्राथमिकी दर्ज

ठाणे जिले में दो लोगों ने गौरक्षक का अपहरण कर उस पर हमला किया; प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

ठाणे, 11 सितंबर (भाषा) ठाणे जिले के कल्याण से 30 वर्षीय एक गौरक्षक को दो व्यक्तियों ने कथित रूप से अगवा कर लिया और उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो व्यक्तियों ने पीड़ित को उसकी कार से जबरन उतारकर एक ऑटोरिक्शा में बिठाया और वे उसे गोविंद वाडी बाइपास रोड पर एक स्थान पर ले गए, जहां उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई की।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पीड़ित से अपशब्द कहे तथा उस पर आरोप लगाया कि उसने पुलिस को गोमांस ले जा रहे एक पिकअप ट्रक के बारे में सूचना दी थी, जिसके कारण वाहन को जब्त कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, हमले के बाद पीड़ित को एक अन्य वाहन से पैट्रिपूल क्षेत्र में एक फूल बाजार के पास छोड़ दिया गया। पीड़ित को प्राथमिकी में ‘‘गौ रक्षक’’ बताया गया है।

पुलिस ने इस मामला दर्ज कर लिया है। उसने आरोपियों की पहचान असलम मुल्ला और उसके भाई सैम के रूप में की है तथा कहा कि उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments