scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशदिल्ली में महिला की हत्या करने और एक करोड़ से अधिक की लूट के मामले में दो गिरफ्तार

दिल्ली में महिला की हत्या करने और एक करोड़ से अधिक की लूट के मामले में दो गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग में 56 वर्षीय महिला की हत्या करने और एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी व आभूषण लूटकर फरार होने के आरोप में 31 वर्षीय व्यक्ति और उसकी साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मधुर कुंद्रा और उसकी साथी अमरजोत कौर संधू (28) को पंजाब के अमृतसर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी एक-दूसरे से शादी करके विदेश में बसना चाहते थे। मृतक रजनी का रिश्तेदार कुंद्रा जानता था कि महिला अमीर है, इसलिए उसने उसे लूटने का फैसला किया। 13 दिसंबर को रजनी को बेहोश पाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

विशेष आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा कि आसपास पूछताछ करने और तकनीकी सहायता के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की गई।

उन्होंने कहा कि एक टीम ने अमृतसर पहुंचकर एक होटल पर छापा मारा और कुंद्रा व संधू को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा

जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments