इंफाल, 26 फरवरी (भाषा) मणिपुर सरकार ने बुधवार को नौ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और आईएएस एवं वन सेवा के पांच अधिकारियों का तबादला किया। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
पूर्वोत्तर राज्य इस समय राष्ट्रपति शासन के अधीन है।
अधिसूचना के मुताबिक, सेनापति जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिवानंद सुर्वे अब थौबल जिले के एसपी का कार्यभार संभालेंगे, जबकि काकचिंग के पुलिस प्रमुख विक्रमजीत सिंह को 10वीं आईआरबी के कमांडर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
इसके मुताबिक, लमलाई के एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार अब सेनापति जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
पुलिस अधीक्षक (आव्रजन) प्रियदर्शिनी लैशराम को काकचिंग के पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
एक अलग अधिसूचना में सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय वन सेवा के पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई नियुक्तियां भी दीं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराग बाजपेयी, जो अतिरिक्त मुख्य सचिव (वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग) भी हैं, को जनजातीय एवं पर्वतीय मामलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मणिपुर अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के निदेशक नाओरेम प्रवीण को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था। मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है, जिसका कार्यकाल 2027 तक है।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.