तिरुवनंतपुरम, 18 अगस्त (भाषा) केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियाज़ ने खासतौर ओणम के लिए बृहस्पतिवार को एक कार्यालय खोला। ओणम के मौके पर राज्य पर्यटन विभाग छह से 12 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित करेगा।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन छह सितंबर को कनककुन्नू पैलेस मैदान में मुक्ताकाश सभागार (ओपन एयर थिएटर) में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
यहां पर्यटन निदेशालय में दफ्तर का उद्घाटन करते हुए रियाज़ ने कहा कि इस साल भव्य स्तर पर उत्सव मनाने की योजना बनाई गई है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के बाद पूरी दुनिया में सामान्य हालात लौट रहे हैं।
रियाज़ ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम फिर से खुश हों। महामारी की वजह से उपजे संकट और दुख को भूल जाएं। पूरे राज्य में ओणम धूमधाम से मनाया जाएगा।”
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.