गुवाहाटी/मोरीगांव, 18 जुलाई (भाषा) असम में दो अलग-अलग अभियानों में तीन संधिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
यह अभियान श्रीभूमि और मोरीगांव जिलों में बृहस्पतिवार रात को चलाया गया।
मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘एक सूत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर श्रीभूमि पुलिस द्वारा चलाए गए मादक पदार्थ विरोधी अभियान में एक व्यक्ति के पास से छह करोड़ रुपये मूल्य की 30 हजार ‘याबा’ गोलियां बरामद की गई हैं।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
‘याबा गोलियां’ भारत में अवैध हैं क्योंकि इनमें ‘मेथैम्फेटामाइन’ नाम का एक शक्तिशाली उत्तेजक पदार्थ होता है।
पुलिस ने बताया कि मोरीगांव के जगीरोड इलाके में एक अन्य अभियान में लगभग 59 ग्राम ‘हेरोइन’ बरामद की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि ‘हेरोइन’ को साबुन के पांच डिब्बों में रख कर एक कार के दरवाज़े के भीतर छिपाया गया था।
भाषा मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.