रायचोटी (आंध्र प्रदेश), 12 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को डिजिटल तरीके से तीन लाख से अधिक कल्याणकारी घर राज्य भर के लाभार्थियों को सौंपे।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश समारोह का डिजिटल माध्यम से उद्धाटन किया।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘तीन लाख घर सौंपे गए। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रायचोटी से तीन लाख घरों का ऑनलाइन उद्घाटन किया।’
बाद में, एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने कुछ लाभार्थियों को चाबियां और ऊर्जा-बचत सामग्री सौंपी।
इसके अलावा, उन्होंने कुछ लाभार्थियों को अपने भूखंडों पर मकान बनाने की अनुमति भी प्रदान की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में 17 महीनों में तीन लाख मकान बनाने का वादा किया था और अब वह लाभार्थियों को चाबियां सौंप रही है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन लाख घरों में से 2.28 लाख से अधिक घर ‘पीएम आवास योजना’ (पीएमएवाई) के तहत बनाए गए, 65,292 (पीएमएवाई ग्रामीण) और 6,866 (पीएमएवाई जनमन) के तहत बनाए गए।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
