हैदराबाद, 19 जून (भाषा) भूमि विवाद को लेकर एक सेवानिवृत्त मंडल परिषद विकास अधिकारी (एमपीडीओ) और आरटीआई कार्यकर्ता का अपहरण और हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय नल्ला रामकृष्णैया की हत्या का खुलासा रविवार को तब हुआ, जब उनके लापता होने के तीन दिन बाद उनका शव जनगांव जिले में पानी से भरी खदान में मिला। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने पहले उनके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी जी अंजैया का रामकृष्णैया से विवाद था। भूमि विवाद के मुद्दे पर सरकारी अधिकारियों से उसकी शिकायत करने को लेकर वह (अंजैया) रामकृष्णैया से नाराज था।
अधिकारी ने बताया कि उसने रामकृष्णैया को खत्म करने के लिए भाड़े के हत्यारों के एक गिरोह को यह काम सौंपा।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर 15 जून को पोचन्नापेटा में रामकृष्णैया का अपहरण कर लिया था। उन्होंने “गला घोंटकर’’ उसे मार डाला और शव को झील में फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को अंजैया और दो भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
