scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतीन साल में 11 लोगों की जान लेने वाली बाघिन को पिंजरे में बंद किया गया

तीन साल में 11 लोगों की जान लेने वाली बाघिन को पिंजरे में बंद किया गया

Text Size:

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिचपल्ली वन क्षेत्र में पिछले तीन साल में 11 लोगों की जान लेने वाली बाघिन को पिंजरे में सफलतापूर्वक कैद कर लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वन अधिकारी ने बताया कि मुल तहसील के ‘बफर’ और संरक्षित क्षेत्र में विचरण करने वाली बाघिन टी-83 को शनिवार सुबह जनाला क्षेत्र की ‘कम्पार्टमेंट’ संख्या 717 में बेहोश किया गया।

इस अभियान में पशु चिकित्सक और अन्य लोग शामिल थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा पिछले दिनों पिंजरे लगाए जाने के बावजूद बाघिन को पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (बाघिन को पिंजरे में बंद किया जाना) एक बड़ी राहत है। बाघिन को तीन साल बाद पिंजरे में रखा गया है।’’

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments