scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमुंबई विवि परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ गया

मुंबई विवि परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ गया

Text Size:

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर मुंबई विश्वविद्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि सूरज जाधव ने बुधवार शाम को नियंत्रण कक्ष में फोन करके कहा कि परिसर में 10 मिनट में एक बम फट जाएगा। उन्होंने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते ने इलाके की अच्छी तरह से छानबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला और यह फर्जी सूचना पाई गई।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जाधव का पता लगाया गया जो एक हिस्ट्रीशीटर है और उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments