scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश, बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 साल से फरार पूर्व विधायक राजन तिवारी को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश, बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 साल से फरार पूर्व विधायक राजन तिवारी को गिरफ्तार किया

Text Size:

मोतिहारी, 18 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने पिछले 17 वर्षों से फरार पूर्व विधायक राजन तिवारी को बृहस्पतिवार को भारत-नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल इलाके से गिरफ्तार किया।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने तिवारी को रक्सौल से गिरफ्तार किया।

गोरखपुर पुलिस को पूर्वी चंपारण की गोविंदगंज विधानसभा सीट से विधायक रहे तिवारी की 1998 में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी से संबंधित एक मामले में तलाश थी। तिवारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम में मामला दर्ज किया गया था और वह पिछले 17 वर्षों से फरार थे।

पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘तिवारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था। प्रारंभिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया। हम बिहार में तिवारी के खिलाफ दर्ज मामलों की भी जानकारी जुटा रहे हैं।’’

भाषा सं अनवर

शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments