scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशरेलवे में नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करके फरार बदमाश 14 साल बाद गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करके फरार बदमाश 14 साल बाद गिरफ्तार

Text Size:

देहरादून, 26 सितंबर (भाषा) रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी एवं धोखाधड़ी कर पिछले 14 सालों से फरार 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश को उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बिहार से गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने यहां बताया कि अक्षेश्वर तिवारी को बुधवार को बिहार के सीवान जिले के चैनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी सीवान का ही रहने वाला है।

भुल्लर ने बताया कि तिवारी एक शातिर ठग है जिसने 2010 में रेलवे में नौकरी दिलाने की एवज में कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी व धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बताया कि तिवारी पर इस संबंध में ऊधमसिंह नगर जिले की कोतवाली रुद्रपुर में एक मुकदमा दर्ज है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की विवेचना राज्य पुलिस की सीबीसीआईडी शाखा द्वारा की गयी थी। रुद्रपुर न्यायालय द्वारा तिवारी की गिरफ्तारी के लिए वांरट जारी किया गया था और दो फरवरी 2023 को उस पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि ईनाम घोषित होने के बाद से वह बिहार व पंजाब में छिपकर रहा था।

भुल्लर ने बताया कि लंबे समय से फरार तिवारी की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ प्रयास कर रही थी परंतु वह बार-बार अपना स्थान और मोबाइल नंबर बदल रहा था। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिन से उसकी लोकेशन बिहार के सीवान जिले की आ रही थी जिसके बाद बिहार के लिए एक टीम रवाना की गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ तिवारी को ट्रांजिट रिमांड के जरिये कोतवाली रुद्रपुर ले आयी है।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments