ठाणे, 14 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सार्वजनिक शौचालय के रख-रखाव के लिए नियुक्त 27 वर्षीय एक व्यक्ति पर शौचालय में ताक-झांक करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी करिबुल साबिद शेख को कल्याण इलाके में स्थित सार्वजनिक शौचालय में बुधवार को एक महिला के नहाने के दौरान कथित तौर पर ताक-झांक करते हुए पकड़ा गया।
अधिकारी के मुताबिक, शेख को देखते ही महिला घबरा गई और उसने शोर मचा दिया। इसके बाद वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची।
शेख पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 (ताक-झांक) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.