scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशकश्मीर में नोटबंदी और आर्टिकल- 370 हटाने से नहीं रुका आतंकवाद : राहुल

कश्मीर में नोटबंदी और आर्टिकल- 370 हटाने से नहीं रुका आतंकवाद : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को सुरक्षा देने में विफल रहने का आरोप लगाया

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को सुरक्षा देने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि आतंकवाद न तो नोटबंदी करने से रुका और न ही अनुच्छेद 370 हटाने से रुका.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कश्मीर में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आतंकवाद ना तो नोटबंदी से रुका ना धारा 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफ़ल रही है.’

उन्होने लिखा, ‘हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं और मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएं भेजते हैं.’

राहुल गांधी ने यह ट्वीट कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा दो शिक्षकों की हत्या किए जाने के बाद किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होने मृतकों के परिवारों के लिे अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि ‘कश्मीर में आतंकियों द्वारा शिक्षकों की निर्मम हत्या बेहद व्यथित करने वाली हैं. मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की ज़रुरत है. देश के लोगों की सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा सकती.’

 

 

वहीं, उमर अब्बदुला ने लिखा कि इस घटना की निंदा के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होने ट्वीट किया कि ‘श्रीनगर से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर आ रही है. निशाना बनाकर हत्या करने के सिलसिले में एक और घटना, इस बार शहर के ईदगाह इलाके के एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों की हत्या. आतंक के इस अमानवीय कृत्य के लिए निंदा के शब्द पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’

पुलिस के मुताबिक़, श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गुरूवार को आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी.

कश्मीर में अभी तक 48 घंटों के भीतर 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. इससे पहले मंगलवार शाम को  अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इन तीन अलग अलग घटनाओं को दो घंटे के भीतर अंजाम दिया गया था. मारे जाने वाले लोगों में एक मशहूर दवा-विक्रेता, खाने की रेहड़ी लगाने वाले और कैब ड्राइवर शामिल थे.

share & View comments