होम देश नोएडा में टेंपो पलटा, 17 श्रद्धालु घायल

नोएडा में टेंपो पलटा, 17 श्रद्धालु घायल

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(स्लग बदलते हुए)

नोएडा, 19 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी से श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली लौट रहा एक टेंपो ट्रैवलर मंगलवार शाम नोएडा के सेक्टर-63 में पलट गया, जिससे चालक समेत 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गयी।

थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर मंगलवार शाम एक टेंपो ट्रैवलर दिल्ली लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रैवलर हिंडन नदी को पार कर एसजेएम कट के पास पहुंचा कि चालक को झपकी आ गयी और वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version