scorecardresearch
Monday, 10 February, 2025
होमदेशकश्मीर में हिमपात के बाद पारा लुढ़का

कश्मीर में हिमपात के बाद पारा लुढ़का

Text Size:

श्रीनगर, 22 जनवरी (भाषा) कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाके में हुए हिमपात के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मंगलवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग और कश्मीर के कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर हिमपात हुआ। हिमपात के बाद घाटी में रात के तापमान में कमी आई।

मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि इससे पहली रात यह 1 डिग्री सेल्सियस था।

दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस, पंपोर के कोनिबल में 0.6 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 0.8 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना जताई है। इसके अलावा बृहस्पतिवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बहुत हल्के हिमपात की संभावना जताई है।

फिलहाल कश्मीर में सर्दी का सबसे भीषण दौर ‘चिल्लई-कलां’ चल रहा है। 21 दिसंबर से शुरू हुई 40 दिनों की यह अवधि 30 जनवरी को समाप्त होगी।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments