scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशपुडुचेरी में सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा: मंत्री

पुडुचेरी में सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा: मंत्री

Text Size:

पुडुचेरी, 15 मार्च (भाषा) पुडुचेरी के गृह एवं शिक्षा विभाग के मंत्री ए नमस्सिवयम ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को केंद्रीय सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार ही वेतन दिया जाएगा।

ए नमस्सिवयम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वेतन वितरण को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक आदेश जारी किया था।

पुडुचेरी, केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते, क्षेत्रीय प्रशासन में कर्मचारियों के लिए केंद्रीय सरकार में प्रचलित प्रणाली के समान वेतन और भत्तों के नियमों का पालन करता है।

पुडुचेरी के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों की मांग रही है कि उन्हें भी केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन दिया जाए।

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments