scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशसर्वदलीय बैठक में उदयपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की

सर्वदलीय बैठक में उदयपुर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की

Text Size:

जयपुर, 29 (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं ने उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या की एक स्वर में कड़े शब्दों में निंदा की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में कहा कि उदयपुर की घटना पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री आवास पर शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी । उन्होंने कहा कि इस घटना की सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है।

सर्वदलीय बैठक में भाजपा के अरुण चतुर्वेदी, रामलाल शर्मा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय लोकदल के सुभाष गर्ग, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष पुखराज, माकपा के बलवान पूनियां, माकपा नेता अमराराम, भाकपा सचिव नरेंद्र आचार्य, किसान महापंचायत के रामपाल जाट, गंगानगर के निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड, सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा बैठक में मौजूद रहे।

सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है एवं मानवता पर कलंक के समान है और एक सभ्य समाज में इस तरह के कृत्यों का कोई स्थान नहीं है।

सभी राजनीतिक दल एक राय होकर इस कृत्य के दोषियों को न्यायसंगत तरीके से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि शांति एवं सद्भाव बनाए रखें और इस परिस्थिति में संयम से काम लेना ही उचित तरीका है।

सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा की जा रही है और राजस्थान पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा एनआईए के साथ समन्वय किया जा रहा है।

बैठक में तय किया गया कि इस घटना तथा साजिश में शामिल सभी अपराधियों को कठोरतम दंड दिलवाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

राजस्थान में हमेशा सामाजिक सौहार्द कायम रहा है और यह प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का एक प्रयास है। हमारा पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान की जनता ऐसे असामाजिक तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।

सूत्रों के अनुसार सर्वदलीय बैठक में शामिल रहे भाजपा सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में तारीफ की, कि सरकार ने समय रहते बहुत अच्छी कार्रवाई की और कहीं कोई कोताही नहीं बरती गयी, सभी ने इसके लिए सरकार की सराहना की एवं इस घटना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए धन्यवाद दिया।

भाषा कुंज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments