scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशकोरोनावायरस: बैंकॉक से दिल्ली आए स्पाइसजेट यात्री को अलग रखा गया, कोलकाता पहुंचे दो यात्रियों में संक्रमण

कोरोनावायरस: बैंकॉक से दिल्ली आए स्पाइसजेट यात्री को अलग रखा गया, कोलकाता पहुंचे दो यात्रियों में संक्रमण

स्पाइसजेट की बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में आने वाले एक यात्री को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह. कोलकाता के एनएससीबीआई हवाई अड्डा पहुंचे दो यात्रियों में कोरोनावायरस.

Text Size:

नई दिल्ली: स्पाइसजेट की बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में आने वाले एक यात्री को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में गुरुवार को अलग रखा गया है. स्पाइसजेट ने यह जानकारी दी.

एयरलाइन्स ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन ने यात्री को अलग रखा.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘बैंकॉक से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-88 में सवार एक यात्री पर 13 फरवरी, 2020 को कोरोना वायरस के संक्रमण का संदेह हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘वह सीट संख्या 31एफ पर बैठा था और उस कतार में इकलौता था. विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) ने विमान दिल्ली में उतरने के बाद यात्री को अलग रखा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कोलकाता हवाई अड्डे पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो और यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

बैंकॉक से एनएससीबीआई हवाई अड्डा पहुंचे दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकार के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

इसे मिला कर कोलकाता में कोरोनावायरस संक्रमण के तीन मामले हो गए हैं.

एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने कहा कि हिमाद्री बर्मन को मंगलवार को और नागेन्द्र सिंह को बुधवार को संक्रमित पाया गया. दोनों को बेलियाघाट आईडी अस्पताल भेजा गया है.

उन्होंने कहा, ‘इससे पहले अनीता ओरांव नामक यात्री को भी थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमित पाया गया था.’

गौरतलब है कि कोलकाता से चीन के बीच सीधी उड़ान संचालित करने वाली दो विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

वहीं इंडिगो ने कोलकाता और गुआंगझू के बीच 6 फरवरी से अपनी उड़ानें निलंबित की हुई हैं.

share & View comments