scorecardresearch
Monday, 10 February, 2025
होमदेशस्टार एयर के छह साल पूरे होने पर हवाई टिकटों पर विशेष छूट

स्टार एयर के छह साल पूरे होने पर हवाई टिकटों पर विशेष छूट

Text Size:

बेंगलुरू, 22 जनवरी (भाषा) स्टार एयर ने बुधवार को घोषणा की कि वह 25 जनवरी को विमानन उद्योग में अपने छह साल पूरा होने के अवसर पर मात्र 1,950 रुपये से शुरू होने वाली रियायती दरों पर 66,666 सीट उपलब्ध कराएगी।

एयरलाइन के अनुसार, यात्री 22 जनवरी से 29 जनवरी तक रियायती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा 30 सितंबर, 2025 तक वैध होगी।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘एयरलाइन 66,666 सीट प्रमोशनल दरों पर उपलब्ध करा रही है, जिसमें इकॉनमी किराया 1,950 रुपये से और बिजनेस श्रेणी का किराया 3,099 रुपये से शुरू होगा। यह पहल हवाई यात्रा में पहुंच और किफायत बढ़ाने के लिए स्टार एयर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है क्योंकि यह देश के प्रमुख शहरों और कम ज्ञात गंतव्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments