scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशएसओजी ने भारी मात्रा में हाथी हांत के साथ उत्तरप्रदेश के पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

एसओजी ने भारी मात्रा में हाथी हांत के साथ उत्तरप्रदेश के पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

Text Size:

जयपुर, 13 मार्च (भाषा) राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त अभियान में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन हाथी दांत तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हाथी दांत, एक लोडेड रिवाल्वर और डेढ लाख रुपये नगदी बरामद किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने रविवार को जयपुर के जालुपपुरा क्षेत्र में बिना नंबरप्लेट वाली एक कार की तलाशी में 30 किलोग्राम के 35 नग बड़े हाथी दांत और 165 ग्राम हाथी दांत पाउडर, एक लोडेड रिवाल्वर मय 6 कारतूस और डेढ लाख रुपये नगदी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार तीन तस्करों में उत्तरप्रदेश के हरदोई में पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस उपनिरीक्षक नाजुदीन खां, नादीर अली ऊर्फ शाहरूख खां और गुलाम शामिल हैं।

राठौड़ ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments