scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशबारां जिले में 37 लाख रुपये की स्मैक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

बारां जिले में 37 लाख रुपये की स्मैक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 13 नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बारां जिले में 37 लाख रुपये की स्मैक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक अंदासु ने बताया कि पुलिस ने 135 ग्राम शुद्ध स्मैक और 49 ग्राम स्मैक टांका (कुल 184 ग्राम) जब्त की है। जब्त की गई इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 37 लाख रुपये बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में टोंक जिले के दो आरोपियों श्यामसुन्दर व मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

अंदासु ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments