नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) सर डेविड एटनबरो द्वारा प्रस्तुत वन्यजीव शृंखला ‘एशिया’ का आज से भारत में बीबीसी प्लेयर पर प्रसारण किया जाएगा।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ‘एशिया’ टाटा प्ले बिंज पर भी उपलब्ध होगा और प्राइम वीडियो इंडिया पर ‘सब्सक्रिप्शन पर विज्ञापन’ के साथ उपलब्ध होगा।
सात कड़ियों वाली इस सीरीज में भारत के सबसे उल्लेखनीय परिदृश्यों और ऊंचाई पर स्थित चाय बागानों में रहने वाले हाथियों की कहानी को प्रमुखता से दिखाया गया है।
सीरीज में ‘एशिया’ महाद्वीप के सामने मौजूद वन्य जीव संरक्षण की चुनौतियों को रेखांकित किया गया है और क्षेत्र के संरक्षण नायकों द्वारा उठाए जा रहे संभावित समाधानों को उजागर किया गया है।
इसे दुनिया की सबसे पुरानी और गहरी झील बैकाल झील, उत्तरी रूस में फैले विशाल टैगा जंगल, ईरान के लुट रेगिस्तान, बोर्नियो के जंगलों, हिंद महासागर के प्रवाल सागरों और कई व्यस्त एशियाई शहरों: तोक्यो, बैंकाक, ताइपे, भोपाल, हनोई और सिंगापुर में फिल्माया गया है।
बीबीसी स्टूडियो नेचुरल हिस्ट्री यूनिट इसकी निर्माता कंपनी है। ‘एशिया’ का निर्माण मैथ्यू राइट ने किया है और बीबीसी अमेरिका, फ़्रांस टेलीविज़न्स और ज़ेडडीएफ सह निर्माता हैं जबकि कार्यकारी निर्माता रोजर वेब हैं।
भाषा धीरज मनीषा वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.