(तस्वीर सहित)
बेंगलुरु, दो दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के आवास पर मंगलवार को नाश्ता करने के लिये पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को उनका पंसदीदा व्यंजन ‘नटी कोली सारू’ (देशी चिकन करी) और इडली शामिल थीं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नाश्ते की मेज पर ‘नटी कोली सारू’ और इडली के साथ ही ‘नटी कोली’ फ्राई, वड़ा, पोंगल सहित कई व्यंजन थे।
एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सिद्धरमैया ने शिवकुमार के आवास पर नाश्ता किया। राज्य में नेतृत्व विवाद के बीच दोनों नेताओं ने कुछ दिन पूर्व भी साथ में नाश्ता किया था।
सिद्धरमैया सदाशिवनगर स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पहुंचे, जहां शिवकुमार और उनके भाई डी. के. सुरेश ने उनका स्वागत किया।
नाश्ते में शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन परोसे गए और सुरेश तथा कुनीगल से विधायक एवं शिवकुमार के रिश्तेदार एच. डी. रंगनाथ भी उनके साथ शामिल हुए।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धरमैया ने कहा कि शनिवार को जब शिवकुमार नाश्ते के लिए मुख्यमंत्री आवास आए थे, तभी उन्होंने मुझे आमंत्रित कर दिया था।
दोनों स्थानों में व्यंजनों में अंतर के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके (शिवकुमार के) घर पर मांसाहार था, जबकि मेरे घर पर शाकाहार। वह शाकाहारी हैं, मैं मांसाहारी हूं। मैंने मांसाहार नहीं बनवाया था। मैंने डीके से कहा था कि गांव से चिकन ले आओ, क्योंकि बेंगलुरु में असली वाला नहीं मिलता।’’
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
