scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशशिंदे ने शीर्ष अधिकारी से सिस्ट्रा के आरोपों की जांच करने को कहा

शिंदे ने शीर्ष अधिकारी से सिस्ट्रा के आरोपों की जांच करने को कहा

Text Size:

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को शहरी विकास विभाग के एक शीर्ष अधिकारी से मुंबई में मेट्रो परियोजनाओं के संबंध में फ्रांसीसी कंपनी सिस्ट्रा के रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच करने को कहा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अधिकारियों का पक्ष सुनने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (यूडी-1) असीम कुमार गुप्ता को मामले की जांच करने को कहा गया है।

सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी को 15 दिन में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है।

शिंदे शहरी विकास विभाग का प्रभार देखते हैं। यही विभाग राज्य सरकार के स्वामित्व वाली योजना और विकास एजेंसी एमएमआरडीए का कामकाज देखता है।

सिस्ट्रा मुंबई में एमएमआरडीए की अनेक मेट्रो परियोजनाओं के लिए सामान्य परामर्शदाता के रूप में काम करती है।

फ्रांसीसी कंपनी ने आरोप लगाया है कि एमएमआरडीए अधिकारियों ने अनुचित लाभ की मांग की, भुगतान में देरी की और ठेकेदारों को देने वाले ऑर्डर बढ़ाने के लिए कंपनी पर दबाव डाला और मनमाने जुर्माने लगाए।

एमएमआरडीए ने आरोपों का पुरजोर खंडन किया है।

उसने एक बयान में दावा किया कि सिस्ट्रा ने एमएमआरडीए से निलंबन और समाप्ति नोटिस प्राप्त होने के बाद ही फ्रांस सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष कुछ तथ्यों को ‘गलत तरीके से प्रस्तुत’ किया।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments