scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमदेशशर्मिला टैगोर अपनी फिल्म ‘आउटहाउस’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी

शर्मिला टैगोर अपनी फिल्म ‘आउटहाउस’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अब ‘आउटहाउस’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म में शर्मिला टैगोर के साथ अभिनेता मोहन अगाशे भी होंगे। टैगोर को हाल ही में डिज्नी-हॉटस्टार पर फिल्म ‘गुलमोहर’ में देखा गया था।

सुनील सुकथानकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर भी नजर आएंगे।

अगाशे ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘आउटहाउस’ एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है, जो कुछ अद्भुत और हृदयस्पर्शी क्षणों का वादा करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शर्मिला टैगोर, सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर के साथ काम करना खुशी की बात थी।’’

टैगोर की सबसे हालिया फिल्म ‘‘गुलमोहर’’ थी जिसे हाल में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया। राहुल वी चिट्टेला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिमरन और सूरज शर्मा भी थे।

‘गुलमोहर’ से पहले 79 वर्षीय टैगोर 2010 में दीपिका पादुकोण और इमरान खान अभिनीत ‘ब्रेक के बाद’ में नजर आईं थीं।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments