scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशशांता कुमार ने याद दिलाई रिटायर्ड डॉक्टर्स की, कहा- COVID से निपटने में सेवानिवृत्त चिकित्सकों की मदद लें

शांता कुमार ने याद दिलाई रिटायर्ड डॉक्टर्स की, कहा- COVID से निपटने में सेवानिवृत्त चिकित्सकों की मदद लें

शांता कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य के लोगों से आगे आने और दान देने की अपील करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों को भी चाहिए कि वे हिमाचल प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग दें.

Text Size:

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी से निपटने में सेवानिवृत्त चिकित्सकों की मदद लेनी चाहिए, चाहे वह सेना से हों अथवा अन्य प्रतिष्ठानों से.

उन्होंने कहा कि टांडा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों के राज्य के अ  न्य हिस्सों में तबादले के साथ ही सेवानिवृत्त लोगों से मदद की विशेष अपील करने की जरूरत है ताकि राज्य मानव संसाधन की कमी से उबर सके.

शांता कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य के लोगों से आगे आने और दान देने की अपील करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों को भी चाहिए कि वे हिमाचल प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग दें.

अपने बारे में उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने कोविड महामारी से निपटने में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये का योगदान दिया है.

share & View comments