scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमदेशपहलवानों के प्रदर्शन और महिला महापंचायत के कारण, लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

पहलवानों के प्रदर्शन और महिला महापंचायत के कारण, लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

पुलिस ने एमसीडी से भी आग्रह किया है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़रूरत पड़ने पर एमसी प्राथमिक बालिका विद्यालय, कंझावला चौक, पुराना बवाना को अस्थायी जेल बनाने की अनुमति प्रदान करे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने के मौके पर लुटियंस दिल्ली में हज़ारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

संसद से लगभग दो किलोमीटर दूर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए भवन के पास अपनी ‘महिला महापंचायत’ करेंगे.

पुलिस ने हालांकि कहा था कि ‘महिला महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लिहाजा किसी भी प्रदर्शनकारी को संसद भवन की ओर जाने नहीं दिया गया. दिल्ली के सभी बॉर्डरों को एहतियातन सील किया गया है.

हालांकि, शनिवार रात की गई प्रेस कॉन्फ्रेस में पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं से शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली पहुंचने और महापंचायत में शामिल होने की अपील की थी.

फोगाट ने कहा कि “सर्व-महिला पंचायत होगी”.

उन्होंने कहा, “जो कुछ भी होगा हम उसे बर्दाश्त करेंगे, लेकिन हिंसा में लिप्त हुए बिना. सभी को (महापंचायत स्थल) पहुंचना है. यह महिलाओं के सम्मान के बारे में है.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में फोगाट ने कहा, “ऐसी कई अफवाहें चल रही हैं कि खिलाड़ियों ने समझौता किया है. हमारी सरकार से बातचीत हुई थी और समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा था, लेकिन हमारी एक ही मांग थी कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और हम उस मांग पर अड़े रहेंगे. हमने समझौता नहीं किया है और महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे.”

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर और कई अवरोधक एवं पर्याप्त पुलिस चौकियां लगाकर सुरक्षा कड़ी की गई. इसके अलावा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्त भी की गई.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हजारों किसान रविवार को पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे और फिर प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करेंगे. किसान अन्य सीमा बिंदुओं से भी दिल्ली में प्रवेश करेंगे.

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. सिंह पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने सांसद के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की हैं.

पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से भी आग्रह किया है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़रूरत पड़ने पर एमसी प्राथमिक बालिका विद्यालय, कंझावला चौक, पुराना बवाना को अस्थायी जेल बनाने की अनुमति प्रदान करे.

पुलिस के एक और वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने के मद्देनजर लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की गई और हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.


यह भी पढ़ेंः ‘नहीं करेंगे समझौता’, विनेश फोगाट ने महापंचायत में महिलाओं से बड़ी संख्या में आने की अपील की


 

share & View comments