scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशशाह की यात्रा से पहले गुवाहाटी में धारा 144

शाह की यात्रा से पहले गुवाहाटी में धारा 144

Text Size:

गुवाहाटी, 21 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की असम की राजधानी गुवाहाटी की यात्रा से पहले शहर में रविवार को धारा 144 लागू कर दी गयी।

पुलिस आयुक्त दिगंत बाराह की ओर से साझा की गई अधिसूचना के मुताबिक, कुछ व्यक्ति या समूह आने वाले दिनों में कार्यालयों में सामान्य कामकाज और जनता तथा यातायात की आवाजाही बाधित कर सकते हैं।

अधिसूचना के मुताबिक, यह भी आशंका है कि ये समूह या व्यक्ति शहर में आंदोलन या प्रदर्शन कर सकते हैं, जिससे ‘शांति और लोक व्यवस्था का उल्लंघन’ हो सकता है।

आदेश में कहा गया है, “जनता व यातायात की शांतिपूर्ण आवाजाही और स्थानीय निवासियों की सामान्य गतिविधियों और कार्यालयों में सामान्य कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपाय करना जरूरी है।’’

पुलिस कमिश्नरेट के पूरे अधिकार क्षेत्र में पांच से अधिक व्यक्तियों के जमा होने और जुलूस निकालने या नारेबाजी करने पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शाह की आगामी यात्रा पर चर्चा के लिए कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। शाह बुधवार रात को दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंच सकते हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “ माननीय गृह मंत्री की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।”

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments