scorecardresearch
Saturday, 29 November, 2025
होमदेशएसईसी ने कांग्रेस की मांग स्वीकार की, बीएमसी को मतदाता सूची सुधारने के दिये निर्देश : वर्षा गायकवाड

एसईसी ने कांग्रेस की मांग स्वीकार की, बीएमसी को मतदाता सूची सुधारने के दिये निर्देश : वर्षा गायकवाड

Text Size:

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने मसौदा मतदाता सूची में विसंगतियों से संबंधित उनकी कई मांगों को स्वीकार कर लिया है और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएससी)को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि एसईसी ने बीएमसी को शहर कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत की गई बड़ी संख्या में आपत्तियों को सत्यापित करने और सही करने का निर्देश दिया है।

गायकवाड ने कहा कि बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेराफेरी (धोखाधड़ी) की बात सामने आई थी, जिसमें मसौदा सूची में हजारों मतदाताओं को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किया जाना शामिल है।

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे से मुलाकात की थी।

सांसद गायकवाड ने बताया कि वाघमारे ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें उचित सत्यापन के बाद प्रविष्टियों को सही करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि एसईसी ने 11,01,505 मतदाताओं की सूची जारी करने की कांग्रेस की मांग को भी स्वीकार कर लिया है, जिनके नाम मसौदा सूची में एक बार से अधिक दर्ज।

गायकवाड ने कहा कि सूची बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और सार्वजनिक जांच के लिए सभी वार्ड कार्यालयों में उपलब्ध करा दी गई है।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय को नागरिकों की सहायता के लिए प्रत्येक वार्ड कार्यालय में एक समर्पित मतदाता सूची सुधार सहायता डेस्क स्थापित करने के लिए कहा गया है।

गायकवाड ने कहा कि यह एक ‘‘छोटी लेकिन महत्वपूर्ण जीत’’ है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments