scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशकुत्ते को लेकर 'सड़क-2' की ऐक्ट्रेस की मां से हुआ था झगड़ा, बदला लेने के लिए ड्रग मामले में फंसाया

कुत्ते को लेकर ‘सड़क-2’ की ऐक्ट्रेस की मां से हुआ था झगड़ा, बदला लेने के लिए ड्रग मामले में फंसाया

पुलिस का कहना है कि ऐक्ट्रेस क्रिसन परेरा को एक ऑडिशन के बहाने शारजाह की यात्रा करने के लिए मनाया, फिर ड्रग्स केस में उस फंसा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई की एक अभिनेत्री क्रिसन परेरा को इस महीने की शुरुआत में शारजाह में उतरते समय इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनके लिए क्या रखा है. वह तो ऑडिशन की सीरीज में भाग लेने की उम्मीद में वहां गई थीं, लेकिन उन्हें ड्रग्स ले जाने के लिए गिरफ्तार किया गया.

घटनाओं के अजीब-ओ-गरीब तरीके से मोड़ लेने के पीछे, मुंबई पुलिस का कहना है, कि एक बेकरी मालिक द्वारा रची गई साजिश है, जो कथित तौर पर अभिनेत्री की मां द्वारा अपने “अपमान” का बदला लेना चाहता था.

पुलिस ने कहा, आरोपी एंथनी पॉल की बहन, परेरा वाली इमारत में ही रहती है, और वह अक्सर वहां कॉम्प्लेक्स में जाया करता था.

मुंबई पुलिस के मुताबिक परेरा की मां ने पिछले साल पॉल को एक आवारा कुत्ते को मारने से रोका था. उन्होंने कहा, एक और घटना में उन्होंने कथित तौर पर दूसरी कोविड लहर के दौरान उसे मास्क न पहनने को लेकर टोका था. इस घटना से पॉल चिढ़ गया और उसने “परिवार को मजा चखाने” की ठान ली.

पॉल ने कथित तौर पर पिछले एक साल में “बदला” लेने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते हुए चार और लोगों को फंसाया था. उनमें से तीन तो वापस आ गए हैं, लेकिन एक व्यक्ति अभी भी शारजाह जेल में बंद है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मुंबई क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा, “वह पहले इन लोगों को एक फर्जी कहानी बनाकर फंसाता है और उनके शारजाह जाने की व्यवस्था करता है. इसके बाद वह किसी न किसी बहाने से उनके सूटकेस में कुछ ग्राम अफीम रख देता था.’

अधिकारी ने कहा, “फिर वह खुद पुलिस और हवाईअड्डे के अधिकारियों को यात्री के बारे में सूचना देने, व्यक्ति का विवरण साझा करने और व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए बुलाता है.” अधिकारी ने आगे कहा, “उसने पहले भी चार लोगों के साथ ऐसा किया है, और यह अभिनेत्री उसका पांचवां शिकार थी.”

मुंबई पुलिस के एक अन्य अधिकारी के अनुसार, पॉल “पीड़ितों के परिवार से यह कहकर पैसे वसूलने की भी कोशिश करता था, कि वह शारजाह में वकीलों को जानता है”.

अधिकारी ने कहा, “उसने क्रिसन की मां से 80 लाख रुपये की मांग की.”

जबकि ‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं परेरा 1 अप्रैल से शारजाह में सलाखों के पीछे हैं, वहीं पॉल को क्राइम ब्रांच ने 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

‘वेब सीरीज के लिए ऑडिशन’

ऊपर जिक्र किए गए मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पॉल अपने दोस्त राजेश बोराटे को संपर्क किया और उसने शारजाह में एक वेब सीरीज के ऑडिशन के बहाने परेरा को वहां बुलाने को कहा.

बोरेट ने कथित तौर पर एक्ट्रेस को बुलाया, खुद को एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि रवि के रूप में पेश किया, और उसे एक ऑडिशन का ऑफर दिया. अधिकारी ने कहा कि जब ऐक्ट्रेस यात्रा करने के लिए तैयार हो गई, तो उसने कथित तौर पर उसे एक स्मृति चिन्ह (Memento) दिया, जो उसे शारजाह में एक दोस्त को देने के लिए कहा.


यह भी पढ़ेंः ‘जान से मरवाने की कोशिश’, हरियाणा के मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच का दावा


अधिकारी ने कहा कि स्मृति चिन्ह के अंदर ही अफीम छिपाई गई थी.

अधिकारी ने कहा, “उसने अभिनेत्री से कहा कि उसने एक होटल बुक किया है और कोई उसे रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मिलेगा. उन्होंने उसे मेमेंटो देने के लिए भी कहा,”

1 अप्रैल को जब क्रिसन परेरा शारजाह हवाई अड्डे पर पहुंचीं, तो कोई भी उन्हें रिसीव करने नहीं आया. चूंकि उन्हें यात्रा कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी, अभिनेत्री को “संदेह हुआ और उसने हवाई अड्डे से अपने पिता को फोन किया”.

अधिकारी ने कहा, “ऐक्ट्रेस ने महसूस किया कि उन्हें धोखा दिया गया है. जब उन्होंने अपने पिता को मेमेंटो के बारे में बताया जो उसे देने के लिए कहा गया था, तो उसके पिता ने सुझाव दिया कि वह हवाई अड्डे पर पुलिस से संपर्क करे.”

अधिकारी ने कहा, जब वह शारजाह पुलिस के पास गई और कहानी सुनाई, तो मेमेंटो की जांच की गई. ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर अभिनेत्री का परिवार एक पुलिस स्टेशन गया, जहां प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान परिवार के दावे सही पाए जाने पर पुलिस ने पॉल और बोराटे को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसा माना जाता है कि पॉल ने अपने पूछताछ के दौरान बताया कि वह परेरा की मां प्रेमिला परेरा के व्यवहार से परेशान था, जिन्होने “उसका अपमान किया जब उसने एक कुत्ते को मारने की कोशिश की जो भौंकना बंद नहीं कर रहा था”.

उसने कथित तौर पर यह भी कहा कि, दूसरी कोविड लहर के दौरान, उसने एक बार उसके मास्क न पहनने पर आपत्ति जताई थी. ऊपर जिस अधिकारी का जिक्र किया गया है, उन्होंने कहा- “वह अपमान का बदला लेना चाहता था, और इसीलिए उसने प्रेमिला की बेटी को मजा चखाने की योजना बनाई,”

‘यकीन नहीं होता कि वह इस हद तक चला गया’

प्रेमिला ने दिप्रिंट को बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को फंसाने के पीछे एंथनी पॉल का हाथ है तो वह ‘हैरान’ थीं.

उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने उसे एक आवारा कुत्ते पर कुर्सी फेंकने से रोका था जिसे वह पालती हैं.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “उस दिन, वह अपनी बहन से मिलने आया और देर रात हो चुकी थी. मैं इस एरिया में एक आवारा कुत्ते की देखभाल करती हूं और हर रात उसे खाना खिलाने के लिए नीचे जाती हूं. उस रात, जब वह बिल्डिंग में घुस रहा था, तो कुतिया भौंकने लगी. उसने काटा नहीं था, बस वहां रहने वालों को सचेत कर रही थी.”. “लेकिन इस आदमी ने एक कुर्सी उठाई और उस पर फेंका.”

“मैंने तुरंत हस्तक्षेप किया क्योंकि मैं वहां थी और कुत्ते को खिलाने गई थी. मैंने उससे कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता, जिससे वह नाराज हो गया और उसने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. केवल एक चौकीदार था जो यह सब देख रहा था.”

उसने कहा कि विवाद सुनने के बाद पॉल की मां नीचे आई और उसे अपने साथ ले गई.

“मैं एक एनिमल लवर हूं और अगर मैं ऐसा अन्याय देखती हूं तो मैं अपनी आवाज उठाऊंगी. उस दिन उसकी मां ने भी मुझे बताया था कि उसे गुस्से बहुत आता है. लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह इस हद तक चला गया.’

प्रेमिला ने कहा कि, इस घटना के बाद, वह अक्सर यह कहते हुए हाय-हैलो करते थे कि वे उस घटना को भूल चुके हैं.

उन्होंने कहा, “वह बिल्डिंग मे रेग्युलर आता-जाता था. मैंने सोचा कि मैंने उसे समझा दिया कि उसे जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए और वह समझ गया.” “लेकिन नहीं. उसने रंजिश पाल रखी थी और मेरी बेटी को परेशान किया. मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि वह ऐसा करेगा. यह सामान्य बात नहीं है.”

उसने कहा कि वह अक्सर उसकी बेकरी भी जाती थी.

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कि उसने उसके मास्क न पहनने पर आपत्ति जताई थी, प्रेमिला ने कहा कि उन्हें वह घटना याद भी नहीं है.

उन्होंने कहा, “मैंने कुछ कहा होगा क्योंकि उस समय, कोविड के मामले बढ़ रहे थे, (और) हम सभी डरे हुए थे और सरकार ने प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे.”

‘मेरी एकमात्र चिंता बेटी को वापस लाने की है’

परेरा को शारजाह में गिरफ्तार हुए 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. मुंबई पुलिस अपने शारजाह पुलिस को भेजने के लिए एक फाइल तैयार कर रही है, ताकि उसकी रिहाई और देश में वापसी की सुविधा मिल सके. पुलिस ने कहा कि पॉल का शिकार बने दूसरे पीड़ित क्लिटन को भी वापस लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

अधिकारी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि क्रिसन और क्लिटन को भारत वापस लाया जाए.”

हालांकि, प्रेमिला ने कहा कि वह असहाय महसूस करती हैं.

“बिना किसी गलती के मेरी बेटी को जेल में बंद हुए 25 दिन हो चुके हैं. मुझे नहीं पता कि वे उसे कब तक और किस हालत में रखेंगे. “यह उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा. मैंने उससे फोन पर बात की और वह बहुत परेशान थी. उसने मुझे बताया कि साथी कैदी उसके फंसने पर हंसते हैं. जरा सोचिए कि उस पर क्या बीत रही होगी. मैं बहुत असहाय महसूस कर रही हूं.”

उन्होंने कहा कि उनके वकील ने बताया था कि इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा. “लेकिन क्या यह वास्तव में न्याय किया गया है?” उन्होंने कहा, “उस जेल में उसकी हर एक रात बुरे सपने की तरह बीत रही होगी.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः  कलकत्ता HC ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा का मामला NIA को सौंपा


 

share & View comments