scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशआरएसएस से जुड़ा ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ केरल की बैठक में शिक्षा में 'भारतीयता' पर चर्चा करेगा

आरएसएस से जुड़ा ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ केरल की बैठक में शिक्षा में ‘भारतीयता’ पर चर्चा करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित लगभग 300 शिक्षाविद् देश की शिक्षा प्रणाली में ‘भारतीयता’ को पुनर्जीवित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए केरल में इस महीने के अंत में आरएसएस से जुड़े ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ द्वारा आयोजित चार दिवसीय बैठक में एकत्रित होंगे।

न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 25 जुलाई से आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली कलाडी में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक के लिए केरल के राज्यपाल, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम शिक्षा में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन यह सिर्फ एक संगठन के प्रयासों से संभव नहीं है। 25 से 28 जुलाई तक चलने वाली यह चार दिवसीय ‘ज्ञान सभा’ उन सभी लोगों को एक साथ लाने का एक प्रयास है जो बदलाव के लिए काम कर रहे हैं।’’

कोठारी ने कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और स्कूलों व उच्च शिक्षा संस्थानों का संचालन करने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 300 शिक्षाविद् इस बैठक में भाग लेंगे।

बैठक के एजेंडे को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि ‘भारतीय शिक्षा (प्रणाली) के पुनरुद्धार, शिक्षा में भारतीयता के तत्वों की पहचान और संस्थागत कार्यों में उनके समावेश’ सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत के लिए शिक्षा’ बैठक में चर्चा का एक अन्य विषय है।

कोठारी ने कहा कि भागवत 27 जुलाई को ‘शिक्षा में भारतीयता’ विषय पर प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। कोठारी ने कहा कि केरल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के तरीकों पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार और विवेकानंद योग अनुसंधान केंद्र जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा संतोष पवनेश शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments