scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशजयपुर में 9 दिसंबर से होगा ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ का आगाज़, PM मोदी होंगे शामिल

जयपुर में 9 दिसंबर से होगा ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ का आगाज़, PM मोदी होंगे शामिल

इसके अनुसार, ‘शर्मा ने आज पहला संकल्प लेते हुए कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा. उन्होंने कहा कि यह समिट सूरज की ताकत से राज्य के विकास में नया सवेरा लाएगा.’

Text Size:

नई दिल्ली: ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा.

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि 9-11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के माध्यम से राज्य में औद्योगिक परिदृश्य को एक नई दिशा मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की उन्नति के संकल्प को पूरा करने के लिए जी जान से जुटी है. मुख्यमंत्री ने बस में बैठकर जयपुर हवाई अड्डे से आयोजन स्थल तक विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन क‍िया और अधिकारियों को निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं तथा यह आयोजन राज्य की औद्योगिक दिशा को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा. यह समिट राजस्थान को खनन, स्टोन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे लाने में महती भूमिका निभाएगा.’’

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में हम ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के सफल आयोजन के लिए अगले 10 दिन तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेंगे. इन संकल्पों के माध्यम से अगले पांच साल में राज्य को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा.

‘विकसित राजस्थान-2047’ के संकल्प सिद्धि में राइजिंग राजस्थान का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

मुख्यमंत्री ने समिट के सफल आयोजन में सभी महत्वपूर्ण वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया.

इसके अनुसार, ‘‘शर्मा ने आज पहला संकल्प लेते हुए कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा. उन्होंने कहा कि यह समिट सूरज की ताकत से राज्य के विकास में नया सवेरा लाएगा.’’

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए. राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है तथा आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि हम राज्स्थान को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.

share & View comments