scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशराजेंद्र नगर उपचुनाव : आप प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार से दस हज़ार मतों के अंतर से आगे

राजेंद्र नगर उपचुनाव : आप प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार से दस हज़ार मतों के अंतर से आगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में रविवार सुबह से मतगणना जारी है। नौवें दौर की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश भाटिया से दस हज़ार मतों से अधिक के अंतर से आगे चल रहे हैं।

रविवार सुबह आठ बजे से जारी मतगणना के सातवें दौर के बाद ‘आप’ के पाठक को भाजपा के भाटिया से पांच हज़ार मतों से अधिक की बढ़त हासिल हुई।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, छठे दौर की मतगणना के अंत में पाठक भाजपा के भाटिया से लगभग तीन हज़ार मतों के अंतर से आगे थे, जो सातवें दौर में बढकर पांच हज़ार हो गया और नौवें दौर की मतगणना पूरी होने के साथ ही ये अंतर दस हज़ार तक पहुंच गया।

मतगणना की शुरुआत में ‘आप’ के पाठक 1,500 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे, लेकिन पांचवें दौर के अंत तक बढ़त का अंतर घटकर 1,153 रह गया था।

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नौ दौर की मतगणना के बाद ‘आप’ के पाठक ने लगभग 60.24 प्रतिशत मत प्राप्त किए।

वहीं, नौ दौर की मतगणना में 36.02 प्रतिशत मतों के साथ भाजपा के उम्मीदवार भाटिया उनसे पीछे चल रहे हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता महज 2.25 प्रतिशत मतों के साथ पीछे चल रही हैं।

इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को केवल 43.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उल्लेखनीय है कि उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है।

हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप नेता राघव चड्ढा के इस्तीफे से यह सीट खाली हो गयी थी।

यहां सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है।

भाषा फाल्गुनी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments