scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशराजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने सांसद बेनीवाल पर पलटवार किया

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने सांसद बेनीवाल पर पलटवार किया

Text Size:

जयपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के उस बयान पर बुधवार को पलटवार किया जिसमें जैसलमेर बस हादसे में झुलसे लोगों को हवाई मार्ग से अस्पताल नहीं पहुंचाए जाने पर सवाल उठाया था।

बेनीवाल ने सवाल किया था कि ‘‘राठौड़ की पत्नी को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से लाया जा सकता है तो हादसे के घायलों को क्यों नहीं?’’

राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाने का खर्च पत्नी की कंपनी ने उठाया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया। राठौड़ ने बेनीवाल के बयान को ‘घटिया’ मानसिकता का बताते हुए कहा कि बेनीवाल की संवेदना मर चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने कभी बिजली का बिल जमा नहीं करवाया,घर खाली नहीं किया, वही आज हमें ईमानदारी का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि ‘‘एक ओर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा है जिनकी मैं प्रशंसा कंरूगा जिन्होंने विपक्ष में होने के बावजूद मेरी पत्नी की कुशलक्षेम पूछी। वहीं दूसरी ओर बेनीवाल हैं जो इतनी घटिया मानसिकता के साथ अनर्गल आरोप लगा रहे है।’’

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व सांसद बेनीवाल ने सवाल उठाया कि सैन्य हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने के बावजूद गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया गया।

बेनीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में सवाल किया, ‘‘मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा पूछना चाहता हूं कि कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ की धर्मपत्नी को बीमार होने पर जब आप उन्हें पाली से जयपुर हेलीकॉप्टर में ला सकते हैं तो आज जैसलमेर के निकट बस में हुई भीषण आगजनी में गंभीर रूप से झुलसे हुए नागरिकों को ‘एयरलिफ्ट’ करके जोधपुर क्यों नहीं लेकर आए?’’

बेनीवाल ने लिखा,‘‘जैसलमेर में तो सेना के हेलीकॉप्टर/विमान भी थे, आप केंद्र से एवं सैन्य अधिकारियों से बात करके तत्काल झुलसे हुए नागरिकों को हवाई मार्ग से जोधपुर या जयपुर लाते ताकि उनका समय पर उपचार शुरू होता।’’

राठौड़ ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के भावी प्रत्याशी के बारे में कहा कि उपचुनाव में हम जनसेवक मैदान में उतारेंगे, जो जनता की सेवा सेवक बनकर करेगा। उन्होंने कहा,‘‘भाजपा का प्रत्याशी जनता की अपेक्षा को पूर्ण करने वाला और जन भावनाओं के अनुरूप होगा।’’

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments