नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) पूर्व मध्य रेलवे जोन ने सहरसा जंक्शन पर ‘रनिंग रूम’ में वातानुकूलित इकाइयां लगाना शुरू कर दिया है, क्योंकि लोको पायलट ने घर से बाहर आराम करने के लिए उनका उपयोग करने से इनकार कर दिया था।
ट्रेन चालकों (लोको पायलट) ने कहा कि नौ मई को जब तापमान काफी अधिक था, तो उन्होंने स्टेशन के पास स्थित ‘रनिंग रूम’ का बहिष्कार किया और ‘क्रू लॉबी’ में आराम किया।
‘रनिंग रूम’ ट्रेन लोको पायलट और गार्ड के लिए ड्यूटी के बाद आराम करने का स्थान होता है।
सहरसा जंक्शन समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आता है। समस्तीपुर मंडल ने ‘रनिंग स्टाफ’ (ट्रेन चालक और गार्ड) की चिंता को दूर करने के लिए त्वरित कदम उठाया और सभी कमरों और सामान्य क्षेत्रों के लिए 273 एयरकंडीशनर (एसी) का ऑर्डर दिया।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एसी की आपूर्ति शुरू होते ही उसे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी और अब कई कमरों में एयर कंडीशनर लगा दिये गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि एक या दो दिन में सभी कमरों में एसी लगा दिए जाएंगे।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष डी. पी. श्रीवास्तव ने बताया कि समस्तीपुर मंडल गर्मी के मौसम में ‘रनिंग रूम’ में एसी लगाने के लिए निजी कंपनियों को ठेका देता था।
उन्होंने कहा, ‘‘निजी कंपनियां टेंडर अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद सभी एसी हटा देती थीं। इसके बाद रेलवे प्रशासन अगले साल की गर्मी के मौसम के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू करता था।’’
श्रीवास्तव ने कहा कि निविदा प्रक्रिया के माध्यम से किराये पर एसी लेने की प्रथा अन्य सभी मंडलों में से केवल समस्तीपुर मंडल में प्रचलित थी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अच्छी प्रथा नहीं थी क्योंकि निविदा को अंतिम रूप देने में देरी के कारण अक्सर ऐसी स्थितियां पैदा होती थीं जब लोको पायलट को क्रू लॉबी में आराम करना पड़ता था। यह एक अच्छा कदम है कि मंडल ने एसी खरीदना शुरू कर दिया है।’’
भाषा
अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.