होम देश पंजाब के राज्यपाल का संबोधन ‘झूठ का पुलिंदा’ है और ‘ज़मीनी हकीकत...

पंजाब के राज्यपाल का संबोधन ‘झूठ का पुलिंदा’ है और ‘ज़मीनी हकीकत से कोसों दूर है’: विपक्ष

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

चंडीगढ़, 24 मार्च (भाषा) पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण को विपक्षी दलों ने सोमवार को ‘झूठ का पुलिंदा’ और ‘जमीनी हकीकत से कोसों दूर’ बताया तथा भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की समस्या, बढ़ते कर्ज और ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा।

चालू बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दलों के नेताओं और सत्ता पक्ष के बीच उस समय तीखी नोकझोंक हुई, जब राज्यपाल ने आप सरकार पर हर पहलू में कथित रूप से ‘विफल’ होने का आरोप लगाया।

विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों द्वारा सेना के एक कर्नल और उसके बेटे पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर भगवंत मान सरकार की आलोचना की।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version