scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशपंजाब : तरन तारन उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

पंजाब : तरन तारन उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

Text Size:

तरन तारन (पंजाब), 14 नवंबर (भाषा) पंजाब में तरन तारन विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

इस सीट पर मंगलवार को मतदान हुआ था जिसमें 60.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद तरन तारन विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

पिद्दी स्थित ‘इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना 16 चरण में पूरी होगी।

‘आप’ ने तरन तारन से तीन बार विधायक रहे हरमीत सिंह संधू को मैदान में उतारा है, जो जुलाई में पार्टी में शामिल हुए थे। संधू 2002 में निर्दलीय और 2007 एव्। 2012 में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे। वह 2017 और 2022 में यह सीट हार गए थे।

कांग्रेस ने तरन तारन जिला इकाई के प्रमुख और किसान एवं रियल एस्टेट व्यवसायी करणबीर सिंह बुर्ज को मैदान में उतारा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तरन तारन जिला इकाई के अध्यक्ष हरजीत सिंह संधू को उम्मीदवार बनाया है।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा हैं जो एक सरकारी स्कूल की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या और एक ‘धर्मी फौजी’ की पत्नी हैं। ‘धर्मी फौजी’ शब्द उन सिख सैनिकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिन्होंने 1984 में ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के बाद सेना छोड़ दी थी।

शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की 2022 में हुई हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ ​​सनी के भाई एवं निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह भी मैदान में हैं।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments