scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशपंजाब उपचुनाव : डेरा बाबा नानक सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार का समर्थन करेंगे अकाली नेता

पंजाब उपचुनाव : डेरा बाबा नानक सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार का समर्थन करेंगे अकाली नेता

Text Size:

डेरा बाबा नानक (पंजाब), 17 नवंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की एक समिति ने 20 नवंबर को डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा को समर्थन देने की रविवार को घोषणा की। ‘आप’ ने यह जानकारी दी।

अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह ने 31 सदस्यीय समिति का गठन यह तय करने के लिए किया था कि डेरा बाबा नानक सीट पर उपचुनाव में किसे समर्थन देना है।

अकाली नेता राजिंदर सिंह वैरोके के हवाले से ‘आप’ ने एक बयान में कहा, “कुछ दिन पहले गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, डेरा बाबा नानक में अकाली कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक के बाद गठित समिति ने सर्वसम्मति से उपचुनाव में गुरदीप रंधावा का समर्थन करने का फैसला किया।”

वैरोके ने कहा, “हम गुरदीप सिंह रंधावा का समर्थन करने को लेकर एकजुट हैं। निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ अकाली कार्यकर्ताओं की सामूहिक इच्छा के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।”

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments