लखनऊ, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना करते हुए इसे ‘आतंक के खिलाफ नए भारत की नीति का स्पष्ट ऐलान’ बताया।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज (सोमवार को) का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है।
मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है।”
उन्होंने कहा, “जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन।”
योगी ने कहा, “हम भारतीयों के लिए राष्ट्र हमेशा सबसे पहले रहेगा। जय हिंद!” भाषा सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.