scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेश'PM की हत्या करनी होगी' बयान देने वाले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार

‘PM की हत्या करनी होगी’ बयान देने वाले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार

शिकायत के बाद सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई थाने में पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात करने पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उन्हें पटेरिया को हटा से पन्ना जिले के पवई ले गई है.

दरअसल, कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए सुने जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी लोगों को धर्म जाति भाषा के आधार पर बांट देंगे. वह आगे कहते हैं, ‘पीएम मोदी चुनाव खत्म कर देंगे, लोगों को धर्म के आधार पर बांट देंगे और उनके शासन में दलितों को सबसे बड़ा खतरा है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो.’ इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने सोमवार को उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

पटेरिया का यह कथित वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का है. लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री संजय कुमार खरे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था.

हटा इलाके के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, ‘इस मामले में मंगलवार सुबह करीब सात बजे पन्ना जिले की पुलिस ने पटेरिया को मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.’

शिकायत के बाद सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई थाने में पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया.

इस बीच, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से कहा कि पटेरिया को आज पवई में अदालत में पेश किया जाएगा और उन पर जो धाराएं लगाई गई थी, उनमें भारतीय दंड संहिता की धारा 115 एवं 117 और जोड़ी गई है.

प्राथमिकी के अनुसार, संजय कुमार खरे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है और इसकी विवेचना की जा रही है. खरे मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग पवई में उपयंत्री हैं.

प्राथमिकी के अनुसार, पटेरिया 11 दिसंबर को दोपहर में लोक निर्माण विभाग के पवई स्थित विश्राम गृह में अल्प प्रवास के नाम पर जबरन घुसे और विश्राम गृह की चारदीवारी के अंदर मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की बात की.

हालांकि, इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ने पर पटेरिया ने सोमवार को एक वीडियो बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका इरादा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को हराना था, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी पार्टी के नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यदि वायरल हुए वीडियो में लेशमात्र भी सच्चाई है तो हम ऐसे बयान की कड़ी निंदा करते हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘मैं देश के प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना करता हूं. मैं और कांग्रेस का एक-एक सच्चा कार्यकर्ता मन, वचन और कर्म से संविधान और लोकतंत्र की मजबूती और सत्य-अहिंसा के प्रति सदैव दृढ़ और प्रतिबद्ध है.’

उन्होंने कहा, ‘45 साल के राजनैतिक जीवन में मैंने हमेशा सत्य और अहिंसा का पालन पूर्ण अंतःकरण से किया है और हमेशा करता रहूंगा. इस विषय पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. आज प्रदेश में एक नेता का कथित वीडियो वायरल हो रहा है, यदि उसमें लेशमात्र भी सच्चाई है तो हम ऐसे बयान की कड़ी निंदा करते हैं.’

कमलनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और उसका एक-एक कार्यकर्ता बापू के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत का पालन करता है. अहिंसा के मार्ग पर चलकर बलिदान देना हमारा कर्तव्य पथ है और इतिहास इसका गवाह है.’

इस पर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, ‘कांगेस नेता पटेरिया प्रधानमंत्री की हत्या की बात कर रहे हैं और आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर पार्टी के नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सब मौन बैठे हैं.’

मिश्रा ने कहा, ‘कमलनाथ जी आपको शर्तों के साथ खेद प्रकट करने के बजाय राजा पटेरिया पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.’


यह भी पढ़ें: कम पराली जलाने की घटनाओं और बारिश ने दिया साथ, दिल्ली-NCR 8 साल बाद सबसे कम प्रदूषित


share & View comments