scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशआज से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़े, 250 रुपये ज्यादा चुकानी होगी कीमत

आज से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़े, 250 रुपये ज्यादा चुकानी होगी कीमत

पिछले दो महीनों में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 346 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. इससे पहले 1 मार्च को सिलिंडर के दाम में 105 रुपये का इजाफा किया गया था.

Text Size:

नई दिल्लीः अब अगर आप रेस्टोरेंट या ढाबे वगैरह पर खाने के जाएं तो हो सकता है कि आपको रेट लिस्ट में कई चीजों के दाम बढ़े हुए मिलें क्योंकि अप्रैल की पहली की तारीख यानी कि आज से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर काफी महंगे हो गए हैं. 19 किलो के कमर्शियल लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) का दाम 250 रुपये प्रति सिलिंडर के हिसाब से बढ़ गया है. हालांकि, घरेलू सिलिंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

कीमत बढ़ने के बाद अब दिल्ली में एक सिलिंडर का दाम 2253 रुपये, कोलकाता में 2352 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये और चेन्नई में 2406 रुपये हो गया है. बता दें कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिलिंडर के दामों को हर महीने रिवाइज़ किया जाता है.

पिछले दो महीनों में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 346 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. इससे पहले 1 मार्च को सिलिंडर के दाम में 105 रुपये का इजाफा किया गया था इसके बाद 22 मार्च को कीमत 9 रुपये घटाई गई थी.

कमर्शियल सिलिंडर के दामों में बढ़ोत्तरी का सीधा असर पकी हुई खाने-पीने की चीजों पर पड़ेगा और रेस्टोरेंट, ढाबों वगैरह में दाम बढ़ सकते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि विधानसभा चुनावों के बाद से ही पेट्रोल डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. 22 मार्च को सब्सिडाइज़्ड एलपीजी सिलिंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई थी.


यह भी पढ़ेंः पेट्रोल, डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ


 

share & View comments