scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशप्रगति मैदान अतिक्रमण रोधी अभियान : बेघर हुए लोगों को अपने बच्चों के भविष्य की फिक्र

प्रगति मैदान अतिक्रमण रोधी अभियान : बेघर हुए लोगों को अपने बच्चों के भविष्य की फिक्र

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार तड़के जब पूरा शहर सोया था तब प्रगति मैदान के समीप एक झुग्गी बस्ती के निवासियों की नींद जेसीबी मशीनों की आवाज से टूट गई और लोगों के सामने ही उनके आशियाने उजाड़ दिये गये। बेघर हुए लोगों को अब अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है।

मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान के पास स्थित 55 से अधिक झुग्गियों को अधिकारियों ने अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया, जिसके चलते 40 से अधिक परिवार बेघर हो गए।

चार बच्चों की मां पिंकी ने कहा कि वह अपनी 18 वर्षीय बेटी के भविष्य को लेकर परेशान हैं। पिंकी ने कहा कि उसने किसी तरह पैसे जुटाकर अपनी बेटी को छात्रावास भेजा था, लेकिन अब उनकी बेटी शायद अपनी पढ़ाई पूरी ना कर पाए क्योंकि अतिक्रमण रोधी अभियान में उनका घर भी ढह गया है।

पिंकी ने कहा, ‘‘इस ध्वस्तीकरण से मेरी आजीविका पर असर पड़ा है। प्राधिकारियों को अमीरों की फिक्र ज्यादा है। उन्हें हमारे जैसे गरीब लोगों की कोई परवाह नहीं है।’’

अपना सामान बटोरने के लिए मलबे के ढेर से गुजरते हुए झुग्गीवासियों ने आरोप लगाया कि वे सरकार से उन्हें पांच किलोमीटर के दायरे में कहीं भी वैकल्पिक आवास आवंटित करने की मांग कर रहे थे।

दो लड़कियों की मां गीता ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है क्योंकि परिवार की प्राथमिकता अब अपने लिए छत ढूंढने की है। गीता ने कहा, ‘‘मुझे चिंता है कि मैं अपनी बेटियों की शादी नहीं करा पाऊंगी।’’

इस अभियान में पिछले नौ साल से एक एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा अस्थायी स्कूल भी ढहा दिया गया है।

एनजीओ की प्रमुख नीतू सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल गिराने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया।

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments