scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशपंजाब में बाढ़ से बिजली ढांचे प्रभावित, प्रारंभिक आकलन के अनुसार 102.58 करोड़ रुपये का नुकसान

पंजाब में बाढ़ से बिजली ढांचे प्रभावित, प्रारंभिक आकलन के अनुसार 102.58 करोड़ रुपये का नुकसान

Text Size:

पटियाला, 12 सितंबर (भाषा) पंजाब में हालिया बाढ़ से राज्य की बिजली व्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के प्रारंभिक आकलन के मुताबिक बाढ़ से करीब 102.58 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट स्थित अपर ब्यास डाइवर्जन चैनल (यूबीडीसी) जलविद्युत परियोजना को सबसे ज्यादा] 62.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

पीएसपीसीएल की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से 2,322 वितरण ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे 23.22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं, 7,114 बिजली के खंभे बह गए या नष्ट हो गए, जिनसे 3.56 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

करीब 864 किलोमीटर लंबे तार और सप्लाई लाइनों को बाढ़ ने प्रभावित किया, जिससे 4.32 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नुकसान हुआ।

पीएसपीसीएल के दफ्तरों, नियंत्रण कक्षों और उपकरणों समेत उनकी अवसंरचना को 2.61 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

वैक्यूम सर्किट ब्रेकर, पैनल, बैटरी और रिले जैसे महत्वपूर्ण उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए जिससे 46 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ। ग्रिड उपकेन्द्र (सब-स्टेशन) में 2.55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

पीएसपीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाढ़ से भारी नुकसान हुआ। ट्रांसफॉर्मर, खंभे और बिजली की लाइनें या तो डूब गईं या बह गईं। मरम्मत के लिए हमारी टीमें महत्वपूर्ण उपकेन्द्रों और प्रभावित गांवों में बिजली बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।’’

नुकसान के विषय में अधिकारी ने कहा, ‘‘यह केवल प्रारंभिक अनुमान है। बाढ़ का पानी निकलने के बाद जमीनी स्तर पर फिर से आकलन किया जाएगा जिसके बाद वास्तविक नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है।’’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments