scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशमेरठ में लगे वांटेड लोगों के पोस्टर जहां सीएए प्रदर्शन के बाद हिंसा में हुई थी 5 लोगों की मौत

मेरठ में लगे वांटेड लोगों के पोस्टर जहां सीएए प्रदर्शन के बाद हिंसा में हुई थी 5 लोगों की मौत

पोस्टर्स पुलिस स्टेशनों और अन्य क्षेत्रों के बाहर दिखाई दिए हैं, जिसमें लिखा है कि मुखबिरों को 'उचित इनाम' दिया जाएगा.

Text Size:

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में मेरठ में भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत होने के बाद शहर की दीवारों पर वांटेड लोगों के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं.

पोस्टर पुलिस स्टेशन के बाहर होने के साथ कई इलाकों में हैं जिसमें उन लोगों की तस्वीर है जिन पर शुक्रवार को हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप है. स्थानीय पुलिस द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा हुआ है कि जो इन लोगों के बारे में जानकारी देगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा.

मेरठ पुलिस ने कहा कि वो इन लोगों को पकड़ने के लिए कुछ भी करने से नहीं मानेंगे. पुलिस ने कहा, 172 लोगों पर लगभग 15 एफआईआर पहले ही हो चुकी है जिसमें से 43 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

जिन लोगों की हिंसा में मौत हो गई है उन पर पुलिस ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर कोई गोली नहीं चलाई है.

मेरठ के एसपी (क्राइम) राम अर्ज ने दिप्रिंट को बताया, पुलिस क्यों किसी पर गोली चलाएगी? वही लोग हैं जिन्होंने गोली चलाई. हमने प्रदर्शनकारियों की तरफ से गोली चलाने का मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल एंटी-दंगा तंत्रों और आंसू गैस- रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं पीड़ितों के परिवार वाले पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. हिंसा भड़कने से पहले ही पुलिस ने मेरे पिता को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ेंः सीएए प्रदर्शन के बाद ‘पुलिस कार्रवाई’ पर मुजफ्फरनगर के लोग बोले- 2013 के दंगे में भी ऐसा डर नहीं था


हिंसा से पहले पुलिस ने मेरे पिता को गिरफ्तार किया

जोगी वाली गली में रहने वाले 65 वर्षीय मोहम्मद इकरार को पिछले शुक्रवार को 9:30 बजे गिरफ्तार किया गया था. उनके परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें दंगे भड़कने से पहले हीं हिरासत में ले लिया गया.

इकरार के बेटे मोहम्मद अबरार ने दिप्रिंट को बताया, जब वो सुबह बाज़ार में थें तो कुछ पुलिस वाले मोटरसाइकिल पर आए और उनका कॉलर पकड़ कर ले गए. जब हमने उनसे पूछा कि मेरे पिता को क्यों हिरासत में लिया है तो उन्होंने कहा कि वो दुकानों को बंद करने और हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं.

अबरार ने कहा कि उनके पिता पुलिस की हिरासत में थे जब शुक्रवार दोपहर हिंसा भड़की थी. इकरार अभी भी ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में हिरासत में ही हैं. अगर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं तो किसी अधिकारी की मौत क्यों नहीं हुई

news on meerut violence
पिछले सप्ताह मेरठ हिंसा में मारे गए आसिफ के बच्चे| प्रवीण जैन, दिप्रिंट

अगर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गोली चलाई तो किसी की मौत क्यों नहीं हुई

हिंसा में 29 वर्षीय आसिफ के मरने के चार दिन बाद उसके तीन बच्चे जिनकी उम्र क्रमश: 9,7 और 4 है, मानने से इंकार कर रहे हैं कि उनके पिता की मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी इख्तारा ने कहा, वो कह कर गए थे कि वो सेब खरीदने जा रहे हैं और वापस आ जाएंगे. वह नहीं जानती कि उन्हें क्या कहूं.

रशीद नगर में आसिफ़ के घर के नज़दीक – जो कि काफी ज्यादा हिंसा का केंद्र बना – एक और घर है जिसने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य को खो दिया है.

ज़हीर अहमद (45) को उसके पिता ने गोली लगने के एक घंटे बाद घायल पाया था.

जहीर के पिता मुंशी अहमद ने दिप्रिंट को बताया, हमने पास के अस्पताल जाने की कोशिश की लेकिन उसकी रास्ते में हीं मौत हो गई. अहमद ने कहा कि पुलिस की बेरुखी ने मुझे परेशान कर दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि जब हम पुलिस स्टेशन गए तो उन्होंने कहा, तुम ही मार के लाए हो.

news on meerut violence
पिछले सप्ताह मारे गए जहीर अहमद के पिता मुंशी अहमद | फोटो प्रवीण जैन, दिप्रिंट

जहीर के बड़े भाई मोहम्मद शहिद जो कि पास में ही रहते हैं उन्होंने कहा, अगर वो कहते हैं कि प्रदर्शनकारियों ने गोलियां चलाई तो इसमें किसी पुलिस वाले की मौत क्यों नहीं हुई? सिर्फ नागरिकों की मौत क्यों हुई?

लोगों द्वारा आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने कहा कि अगर उन्हें कोई आधिकारिक शिकायत मिलती है तो वो इसकी जांच कराएगी.


यह भी पढ़ेंः बिजनौर में सीएए विरोधी हिंसा में मारे गए शख्स की मां ने कहा- यूपीएससी की तैयारी कर रहे मेरे बेटे को मार दिया


‘हम रातभर जगते हैं सोते नहीं, कहीं पुलिस हमें उठा न ले जाए’

बाजार के केंद्र में घण्टा घर मंगलवार को सामान्य स्थिति में लौट रहा था. हालांकि, बाजार क्षेत्र में भारी पुलिस तैनाती देखी गई.

बाज़ार के दुकानदार ने दिप्रिंट को बताया कि हिंसा के कुछ समय बाद तक दुकानों को बंद किया गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य नज़र आ रही है.

news on meerut violence
मेरठ के घंटाघर बाजार में तैनात भारी पुलिस बल | फोटो, प्रवीण जैन, दिप्रिंट

लेकिन शहर के छोटे हिस्सों में स्थिति सुचारू रूप से ठीक नहीं हो रही है, जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई. रशीद नगर और फिरोज नगर में कई लोग गिरफ्तारी के डर में जी रहे हैं.

फिरोज़ नगर में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने कहा, हम सोते नहीं हैं. हम रात भर जगे रहते हैं और अपने घर के बाहर खड़े रहते हैं कि पुलिस देर रात आकर किसी को गिरफ्तार न कर लें.

यह पूछने पर कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आती है तो वो क्या करेंगे. युवक ने कहा, हम कोशिश करेंगे कि पुलिस को समझा सकें कि हम इन दंगों में शामिल नहीं थे.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments